मुंगेर, सितम्बर 6 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा स्टेशन के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब यहां से पटना तक मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) बनवाने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। लंबे समय से यात्रियों की मांग पर यह सुविधा शुरू की गई है।लोजपा (आर) के वरीय जिलाउपाध्यक्ष एवं पूर्व धरहरा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने धरहरा से पटना तक एमएसटी की सुविधा बहाल करने के लिए मालदा मंडल के महाप्रबंधक से आग्रह किया था। उनके प्रयासों से अब यह स्वीकृति मिल गई है। शुक्रवार से धरहरा टिकट काउंटर पर यात्री आराम से पटना तक का एमएसटी कटवा सकते हैं।स्टेशन प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर उच्च अधिकारियों ने धरहरा से पटना तक एमएसटी की स्वीकृति दी है। रेलवे प्रावधान के अनुसार 150 किलोमीटर तक के मासिक सीजन टिकट जारी किया जा सकता है। जबकि पटना की दूरी इसस...