आरा, जुलाई 6 -- आरा। शहर के धरहरा और पूर्वी गुमटी पीएसएस से आज सोमवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक धरहरा व पूर्वी गुमटी पीएसएस से निर्गत सभी फीडरों से बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। एसडीओ सौरभ कुमार ने बताया कि उक्त अवधी में जीरोमाइल से बिहारी मिल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में बिहारीमल मोड़ व एकता नगर के पास 33 हजार के लाइन और अंडरग्राउंड केबल में काम किया जाएगा। साथ ही फीडर में जंफर का मजबूतीकरण का कार्य भी किया जाएगा और पेड़ों की छटाई भी की जाएगी। आरा स्टेशन दक्षिण की ओर नए तार व पोल लगा कर चालू किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...