मुंगेर, जुलाई 13 -- धरहरा,एक संवाददाता। जमालपुर- किउल रेलखंड स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं का अभाव है। यहां सुरक्षा से लेकर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है। एक नंबर प्लेटफार्म पर बने दोनों शौचालय गंदगी से पटे रहने से उपयोग के लायक नहीं है। इससे खासकर मिहला यात्रियों को परेशानी होती है। यात्रियों को प्रतीक्षालय की सुविधा नहीं मिल रहा है। प्रतीक्षालय में हमेशा ताला लगा रहता है। इस स्टेशन से प्रत्येक दिन करीब चार हजार यात्री यात्रा करते हैं। एक नंबर प्लेटफार्म पर पांच प्याऊ में तीन बंद है। जबकि दो नंबर प्लेटफार्म तीन प्याऊ में तीनों बंद है। दो नंबर प्लेटफार्म पर शेड की भी कमी है। एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की उठ रही मांग : धरहरा रेलवे स्टेशन पर सूरत- भागलपुर एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न...