मुंगेर, नवम्बर 27 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन से उतरकर टेंपू पकड़ने के दौरान दो युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक लिया। तलाशी के दौरान उनके बैग से 36 बोतल (750 एमएल) विदेशी शराब बरामद हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार के मुताबिक बरामद शराब में रॉयल स्टैग, रॉयल चॉइस और रॉयल ग्रीन ब्रांड की बोतले शामिल है। पूछताछ के बाद दोनों की पहचान मन्नू कुमार (20 वर्ष), पिता अशोक पासवान, और मो. अफताब खान (19 वर्ष), पिता अफरोज खान, दोनों निवासी बंगलबा, लड़ैयाटांड के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि दोनो युवक ट्रेन से उतरकर टेंपू स्टैंड की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गतिविधियों पर संदेह होने पर तलाशी ली गई, जिसमें अवैध शराब बरामद हुई। प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करी से जुड़े संभावित नेटव...