मुंगेर, जुलाई 7 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भोज से लौटते समय गांव के 47 वर्षीय हीरा सिंह की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। शनिवार की रात हीरा सिंह गांव में भोज खाकर घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक घर के पास बह रही नदी में फिसल कर गिरकर डूब गया। सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों ने नदी में शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नवंबर में बेटी की करने वाला था शादी ...