मुंगेर, नवम्बर 28 -- धरहरा,एक संवाददाता। बाल विवाह रोकथाम वर्षगांठ पर प्रखंड क्षेत्र में सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। इसी क्रम में आई-सक्षम ने भी विभिन्न पंचायतों में प्रभावी अभियान चलाते हुए समुदाय के बीच मजबूत संदेश दिया। धरहरा के कई गांवों में हुई बैठकों में प्रतिभागियो ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए। जतकुटिया क्षेत्र की एक युवती ने अपनी कम उम्र में हुई शादी का दर्द बताते हुए कहा शादी के समय मैं बहुत रोई थी ।मुझे शादी नहीं करनी थी। उनकी बात ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया। वीडियो प्रस्तुति देखने के बाद एक मां ने अपनी छोटी बेटी की शादी कम उम्र में न करने की दृढ़ घोषणा की। सखौल की चम्पा देवी ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी बेटियों की पढ़ाई नहीं रुकने देने का संकल्प लिया, वहीं फुल...