मुंगेर, अगस्त 20 -- धरहरा, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख पल्लवी भारती की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आशा बहाली की प्रक्रिया को लेकर सदस्यों के बीच जमकर बहस हुई। पंसस ने कहा कि बहाली पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। बैठक में सभी पंचायत समितियों ने प्रमुख व उप प्रमुख से मांग की कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उप प्रमुख नीरज यादव ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में मरीजों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए जल्द सुधार और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं पंसस फूला देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर ध्यान आकृष्ट कराय...