मऊ, जून 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक के ग्रामसभा अतरारी के राजस्व गांव धरहरा में गरीब, मजदूर एवं दलित जाति के व्यक्ति झोपड़ी डालकर किसी तरह अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इन गरीबों की झोपड़ी हटाकर यहां पर खैराबाद गांव की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी की टंकी जबरन लगाया जा रहा है। इसके विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। अतरारी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अबरार अहमद ने मंडल आयुक्त को प्रार्थना पत्र देखकर मौज धरहरा गांव में खैराबाद ग्रामसभा की पानी की टंकी न लगाने का अनुरोध किया है। बताया कि लेखपाल व कानूनगो द्वारा नापी करके जबरदस्ती रिहायशी झोपड़ी गिरवाकर पानी की टंकी के लिए खुदाई कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि धरहरा राजस्व गांव में पानी की टंकी पहले से ही जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लग चुकी है। खैराबाद...