मुंगेर, मई 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। धरहरा दक्षिण पंचायत में गुरुवार को स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, मुंगेर की प्रभारी सुनीरा प्रसाद की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के अंतर्गत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही, फर्स्ट टाइम वोटर्स के बीच मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें उन्हें मतदाता सूची में नामांकन करवाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व को समझाया गया। इस मौके पर धरहरा प्रखं...