मुंगेर, अगस्त 31 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना बीते शुक्रवार 29 अगस्त की बताई जा रही है। उस दिन बच्ची घर में अकेली थी। जबकि उसकी मां सफाई कार्य पर और पिता मजदूरी करने गए हुए थे। पीड़िता की मां ने धरहरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि सारोबाग निमिया टोला निवासी नंदन यादव पिता देवी यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया। नाबालिग की मां ने बताया कि नंदन यादव इससे पहले भी बच्ची के साथ गलत हरकत कर चुका है। जब बच्ची ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई और उन्होंने विरोध किया तो आरोपी पक्ष ने न सिर्फ शिकायत को अनसुना कर दिया बल्कि उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। घटना के...