मुंगेर, जनवरी 23 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में गुरुवार को चोरों ने स्व. नवीन सिंह के बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़िता माला देवी ने बताया कि वह दो माह पूर्व अपनी बेटी के पास भागलपुर इलाज कराने गई हुई थीं। उनके दोनों पुत्र पटना में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जिस कारण घर लंबे समय से बंद था। चोरों ने सूने घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया और घर से कीमती बर्तन, अनाज सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी पीड़िता को तब हुई जब वह बुधवार को घर लौटीं और दरवाजा खोला। घर के अंदर का दृश्य देख वह अवाक रह गईं, क्योंकि सारा सामान बिखरा पड़ा था। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व पास के ही एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर भी चोरी की घटना हुई थी। लगातार ह...