मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। एसपी के आदेश से धरहरा थाना के थानाध्यक्ष पुअनि धीरेन्द्र कुमार पाठक का तबादला पुलिस लाइन मुंगेर कर दिया गया है। जबकि धरहरा थाना का नया थानाध्यक्ष जिला आसूचना इकाई मुंगेर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार को बनाया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि विधि व्यवस्था और प्रशासनिक दृष्टिकोण से धरहरा थानाध्यक्ष का तबादला किया गया है। जिला आसूचना इकाई मुंगेर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार को धरहरा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। चंदन कुमार को 24 घंटे के अंदर धरहरा थाना में योगदान देकर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...