औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- रफीगंज के ढोसिला पंचायत के धरहरा गांव में गुरुवार की रात 19 वर्षीय नवविवाहिता प्रतिमा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई मिथिलेश कुमार, एसआई ध्रुव कुमार, एएसआई जन्मजय दुबे और एएसआई बबनजीत कुमार सहित एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। प्रतिमा की शादी राहुल पासवान से जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में हुई थी। मृतका की मां मंजू देवी ने बताया कि बुधवार को सास ने बेटी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की थी। गुरुवार की दोपहर को प्रतिमा ने फोन पर हाल-चाल बताया और रोते हुए फोन काट दिया। मृतका के मौसा मुन्ना पासवान ने कहा कि दहेज को लेकर हत्या की आशंका है। पति 15 दिन पहले दिल्ली मजदूरी के लिए ...