बांका, जून 21 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र के चान्दुआरी पंचायत के धरहरा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जमीनी विवाद को लेकर पूर्व से चले आ रहे तनाव ने हिंसक रूप ले लिया, जब गांव निवासी बिनोद साह पर जानलेवा हमला कर उसके दाहिने हाथ की पांचों अंगुलियां धारदार हथियार से काट दी गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे कारु साह उर्फ हुरो साह का पुत्र बिनोद साह शौच के लिए गांव के समीप बढ़ुआ नदी के किनारे गया था। तभी पहले से ही घात लगाए बैठे बड़कु उर्फ गणेश साह और सूरज साह उर्फ छोटू साह ने उस पर अचानक हमला कर दिया। पीड़ित बिनोद शौच के लिए जैसे ही बैठा, हमलावरों ने उसे दबोच लिया और पास की झाड़ियों की ओर घसीट कर ले गए। वहां पहले से मौजूद विष्णु साह, हरखू साह, महेश साह, ननकी द...