मुंगेर, दिसम्बर 4 -- धरहरा, एक संवाददाता। रविवार को दिल्ली स्थित हॉलिडे इन में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रामेंट अवार्ड सेरेमनी में विश्व के कई देशों से आए प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए मानद पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। यूरो एशियन यूनिवर्सिटी ने धरहरा प्रखंड के विशिष्ट शिक्षक रणजीत कुमार साहू को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पीएचडी इन एजुकेशन से सम्मानित किया। डॉ. साहू की यात्रा संघर्ष और समर्पण से भरी रही है। ट्यूशन पढ़ाकर स्नातक तक की शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की कई शाखाओं में प्रधानाचार्य के रूप मे सेवाएं दी। इसके अलावा उन्होंने एकल विद्यालय में वर्षों तक निःशुल्क शिक्षण कार्य कर ग्रामीण शिक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्ष 2014 में डॉ. साहू ने ...