मुंगेर, जुलाई 11 -- धरहरा ,एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड के किसानों को सुलभ और त्वरित विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्युत विभाग एक सराहनीय पहल करने जा रहा है। विभाग की ओर से प्रखंड की सभी प्रमुख पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें किसान अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे और नए कनेक्शन के लिए आवेदन भी दे सकेंगे। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित होंगे। प्रत्येक पंचायत में शिविर की तिथि तय कर दी गई है ताकि किसी भी किसान को परेशानी न हो। विभागीय अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने पंचायत भवन या तय स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों। शिविर 11को आजीमगंज, 12 को बंगलवा,14 को धरहरा महरना 15 को धरहरा दक्षिण,18 इटवा, 21 महगामा, 23 औड़ाबगीचा एवं 25 जुलाई को अमारी मे लगाई जाएगी। विभ...