रांची, जून 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। इंटर आर्टस की परीक्षा में धरम दयाल इंटर कॉलेज सारिदकेल के विधार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। नवमी प्रधान 82.8 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज का टॉपर बना है। आशा कुमारी 82 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड व शिवानी कुमारी 80.2 प्रतिशत अंक लोकर थर्ड टॉपर रहे। कॉलेज के डायरेक्टर दीपक दयाल साहू ने बताया कि कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। छात्रों ने अपनी शानदार सफलता से कॉलेज का मान बढ़ाया है। यह सफलता विधार्थियों के कठिन मेहनत का परिणाम है। प्रधानाचार्य ग्लोरिया गुड़िया ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...