बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- धरमपुर में 5 करोड़ से रतोईयां नदी के किनारे बनेगा शवदाह गृह शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता । लंबे समय से अटके शवदाह गृह के निर्माण होने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार द्वारा शवदाह गृह के निर्माण के लिए नगर परिषद को पांच करोड़ रुपया आवंटित कर दिया गया है। नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव अफसर विनय कुमार ने बताया कि शवदाह गृह के निर्माण के लिए धरमपुर गांव के समीप रतोईयां नदी के किनारे स्थल का चयन किया गया है। बिजली से शवों का दाह संस्कार करने के लिए शवदाह गृह तो लकड़ी से जलाने के लिए दो शवदाह बनाये जाएंगे। इसके साथ उच्च प्रवाही की बोरिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...