बांका, अगस्त 18 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। क्षेत्र के धरमपुर गांव में बिहुला-विषहरी पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है। शनिवार को प्रतिमा स्थापित की गई। विषहरी मंदिर के पूजारी रंजन कुमार भगत द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। ग्रामीण मनोज कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में दशकों से भव्य तरीके से पूजनोत्सव किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है। भक्तों द्वारा सोमवार को डलिया चढ़ाएं जाने की आस्था है। मंदिर के भगत ने बताया कि बिहुला-विषहरी की कहानी एक प्रसिद्ध लोककथा पर आधारित है। जिसमें देवी मनसा (विषहरी) और बिहुला के अटूट प्रेम और बलिदान की गाथा है। लोककथा के अनुसार पहली बार माता विषहरी की पूजा चंद्रधर सौदागर ने किया। वहीं सांप के डंसने के बाद मौत होने पर बिहुला अप...