हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर गांव में तेली समाज की बैठक तिलक साव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समाज को संगठित करने, शिक्षित बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में ही सर्वसम्मति से ग्राम स्तर पर तेली समाज की कमिटी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष कृष्णा साव,उपाध्यक्ष लखन साव,सचिव प्रद्युम्न साव,सह सचिव प्रकाश साव,कोषाध्यक्ष छोटी साव को बनाया गया। नवमनोनित अध्यक्ष ने समाज को आश्वस्त किया कि वे समाज के उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए सर्वसम्मति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। अपने पिछड़ेपन को दूर करने,समाज में अपनी जाति को प्रतिष्ठापित करने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर कौलेश्वर साव, शम्भू साव, शंकर साव, बुडूल साव, प्रेम साव, अजय साव, दीपक सा...