बांका, दिसम्बर 8 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कुरमा पंचायत स्थित धरमपुर गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना हुई। जिसमें ट्रैक्टर से खेत जोताई के दौरान उस पर सवार एक बालक की जमीन पर गिरकर मौत हो गयी। मृतक पंचायत के पूर्व मुखिया सदानंद सिंह का पौत्र एवं ललन सिंह का पांच वर्षीय पुत्र निखिल राज था। सदानंद सिंह ने बताया कि बहियार में धान कटनी के बाद रबी फसलों की बोआई के लिए खेत जोताई का काम चल रहा था। खेत में ट्रैक्टर चलते देख बालक निखिल राज ने गाड़ी पर बैठने की जिद करने लगा। चालक के समीप ट्रेक्टर पर बैठा हुआ बालक किसी तरह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। जिससे धारदार रोटावेटर की चपेट में आ गया। जब तक चालक गाड़ी पर ब्रेक लगाता कि रोटावेटर की चपेट से बालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम ...