समस्तीपुर, मई 21 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमपुर न्यू कॉलोनी मोहल्ले के पास सोमवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना दोपहर में हुआ जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। मृतक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द के रहने वाले रामचंद्र साह के पुत्र श्याम कुमार साह (35) के रूप में की गई। इधर सूचना मिलते ही आरपीएफ व मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया की मृतक की पहचान हो गयी है। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। अभी तक परिजनों के तरफ से किसी प्रकार की शिकायत या आवेदन नहीं दिया गया है। मृतक पान का दुकान चलाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...