बिहारशरीफ, मई 27 -- धरमपुर में आज लगेगा शिविर, मछली जीरा उत्पादन के बताये जाएंगे तरीके बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा के मत्स्यपालकों को मछली जीरा (स्पॉन) उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है। प्रखंड स्तर पर विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाये जा रहे हैं। 21 मई को इस्लामपुर के सोनवां में शिविर लगा था। इसमें काफी संख्या में मछलीपालक शामिल हुए। 28 मई को एकंगरसराय के धरमपुर में शिविर लगाया जाएगा। जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद बताते हैं कि शिविर में शामिल होने के लिए जिलेभर के मछलीपालकों को आमंत्रित किया गया है। पालकों को मछली जीरा उत्पाद की बारीकियां बतायी जाएंगी। विभाग का प्रयास है कि पालकों को मछलीपालन के साथ ही मछली जीरा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जाए। ताकि, जीरा के लिए उन्हें हैचरी संचालकों पर आश्रित रहना कम पड़े।...