गंगापार, अगस्त 16 -- 15 अगस्त के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उक्त ग्रामपंचायत के विकास को लेकर बड़ी घोषणा हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत सुचिता दूबे के प्रतिनिधि राजू समदरिया ने ध्वजारोहण के बाद खुले मंच से घोषणा किया कि वे अपने निजी वित्त से गांव सभा के विकास हेतु 20 हजार ईंट और नकद धनराशि प्रदान करेंगे। ग्राम प्रधान रेखा देवी मिश्रा की मांग पर यह घोषणा की गई, जिसे सुनकर परिसर में मौजूद ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने भी आश्वासन दिया कि पक्के रास्तों के निर्माण में अपने मानदेय से एक लाख रुपये तक का योगदान करेंगी। अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक काशी प्रसाद मिश्र ने की,जबकि विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक शोभनाथ पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का ...