आगरा, नवम्बर 30 -- एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 45 वारंटी गिरफ्तार किए हैं। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा आठ, सोरों पुलिस द्वारा 12, ढोलना पुलिस ने दो वारंटी गिरफ्तार किए हैं। थाना सहावर पुलिस द्वारा चार, अमांपुर ने एक, पटियाली पुलिस ने एक, गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने चार, सिढ़पुरा पुलिस ने तीन, सिकंदपुर वैश्य पुलिस द्वारा 10 वारंटी गिरफ्तार किए हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...