गाजीपुर, नवम्बर 24 -- सैदपुर। माहपुर रेलवे हाल्ट को पुनः स्टेशन का दर्जा देने की मांग को लेकर अंबेडकर आजाद पार्टी द्वारा प्रस्तावित धरने से पूर्व ही प्रशासन ने पार्टी प्रमुख रोहित कुमार बादल को घर में नजरबंद कर लिया। पुलिस के बुलावे पर वे बाद में भीमापार चौकी भी पहुंचे। रोहित बादल ने बताया कि अंग्रेजों के समय का यह रेलवे स्टेशन अब हाल्ट में बदल दिए जाने से आवश्यक ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को शांतिपूर्ण धरने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, परंतु अचानक पुलिस ने पहुंचकर बताया कि परमिशन नहीं दी गई है और धरना नहीं हो सकता। इसके बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया। बादल ने आरोप लगाया कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे स्टेशन का दर्जा बहाल होने तक संघर्ष ...