फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल,संवाददाता। शहर थाना इलाका स्थित ट्रैक्टर मार्केट में पिछले कई दिनों से नशा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर तस्करों द्वारा पथराव करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों का आरोप है कि ट्रैक्टर मार्केट में पिछले काफी दिनों से नशे का कारोबार बडे स्तर पर किया जा रहा था। पुलिस की गई बार कार्रवाई के बाद भी यहां नशा तस्करी का काम नहीं रुक रहा था। इससे नाराज होकर लोगों ने तस्करों के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। पार्षद दिनेश सैनी का भी आरोप है कि यहां की ट्रैक्टर मार्केट में काफी दिनों से नशे का व्यापार किया जा रहा था। जब पुलिस से भी तस्करी का काम नहीं रुक सका तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से इसे रोकने का फैसला लिया और धरने पर बैठ गए। इसी मामले को लेकर तस्करों द्वारा धरने पर बैठे लोगों...