लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। शिक्षक-शिक्षामित्र उत्थान समिति की ओर से इको गार्डन में चल रहे टेट पास शिक्षामित्रों के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के दसवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर लड्डू बांटे गए और पौधरोपण किया। प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने बताया कि जिस प्रकार पौधरोपण पर्यावरण के लिए आवश्यक है उसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री शिक्षामित्र परिवारों के लिए आवश्यक हैं। हम उनके बच्चे हैं और इको गार्डन की तपती धूप में हम यहां 27 मई से बैठे हैं। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह अब हमारे त्याग को देखकर हमारे जीवन में हरियाली भरने का काम करें। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अनुज कुमार त्रिपाठी ,प्रदेश संगठन मंत्री विकास शर्मा, प्रदेश सचिव उबैद अहमद सिद्दीकी, प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार द्विवेदी, प्रदेश मी...