सासाराम, मई 25 -- चेनारी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के स्टेट हाईवे शिवसागर पथ पर पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे किसानों से मिलने सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन और डीसीएलआर मनीष कुमार धरना स्थल पर पहुंचे। किसानों की समस्याओं को सुना। धरना समाप्ति करने की अपील भी की। अधिकारियों ने सड़क किनारे किसानों के साथ बैठकर उनकी बातें सुनी। किसानों ने कहा कि उन्हें बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति मिले। ताकि वे अपनी समस्याएं उन तक पहुंचा सकें। विदित हो कि बरताली मोड़ के समीप भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण में अधिगृहित जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। किसानों ने कहा कि अधिगृहित जमीन का सर्किट रेट दिया जा रहा है। सरकार जबरन उनसे जमीन लेकर अपना काम शुरू करना चाह रही ह...