हरिद्वार, अप्रैल 29 -- हरिद्वार। ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी) के प्रदेश महासचिव पीयूष चौहान ने धरने पर बैठे कंपनी के श्रमिकों से मुलाकात की। श्रमिकों ने बताया कि वो अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन से बात करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। इस दौरान सभी 11 सूत्रीय मांग के मांग पत्र को पढ़ा और श्रमिकों के पक्ष में आए अन्य संगठनों के साथ मिलकर सभी श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि मांगे कंपनी प्रबंधन को स्वीकार करनी होंगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि सिडकुल क्षेत्र में लगातार कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि इससे पूर्व भी कई कंपनियां इस प्रकार की घटना में विलुप्त हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...