मेरठ, दिसम्बर 19 -- परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर सेक्टर-5 में पुलिस की कथित एकतरफा कार्रवाई के विरोध में चल रहे धरने को लेकर गुरुवार को राजनीतिक हलचल तेज हो गई। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ.चरण सिंह लिसाड़ी धरनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कॉलोनीवासियों का कहना है कि विशेष समुदाय के एक व्यक्ति और उसके परिवार के कारण लंबे समय से क्षेत्र में तनाव बना है। जब तक पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती, तब तक धरना जारी रहेगा। कॉलोनीवासियों के अनुसार बीते सोमवार को उक्त व्यक्ति ने कॉलोनी की एक महिला के बेटे पर अपनी बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया और चालान कर दिया। कार्रवाई से नाराज कॉलोनी के लोग मंगलवार को प...