देवरिया, अगस्त 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को होने वाले धरने को लेकर सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न विद्यालयों पर जाकर शिक्षकों से संपर्क किया और धरने में प्रतिभाग करने की अपील की। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली, समान काम के लिए समान वेतन व नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा समेत अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाएगा। धरने प्रदर्शन के लिए सोमवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला मंत्री विजय भारत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने विभिन्न इण्टर कालेज का भ्रमण कर शिक्षकों से सम...