रिषिकेष, जनवरी 12 -- नगर पालिका परिषद डोईवाला में जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर चार दिनों से से चल रहा सभासदों का धरना और क्रमिक अनशन सोमवार को समाप्त हो गया। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने धरनारत सभासदों से वार्ता करने के बाद सात सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने कर्मिक अनशन पर बैठे सभासद प्रदीप नेगी जेठली को जूस पिलाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। सोमवार को डोईवाला नगर पालिका परिसर में धरने के दौरान कर्मिक अनशन पर बैठे सभासद प्रदीप नेगी और संदीप सिंह नेगी लगातार जनहित के मुद्दों को मुखर होकर उठाते रहे। वार्ता के दौरान हाईमास्ट लाइटें खरीदे जाने के प्रस्ताव पर रोक लगाने पर सहमति बनी। तय किया गया कि इस प्रस्ताव पर आगामी बोर्ड बैठक में विचार कर निर्णय लिया जाएगा। दो 10-सीटर मोबाइल टॉयलेट खरीदे जाने के प्रस्ताव में...