रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा आयोजित धरने का जिले के सात में से पांच विकासखंडों खटीमा, सितारगंज, रुद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर की निर्वाचित इकाइयों ने बहिष्कार का ऐलान किया है। वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश दनाईं ने आरोप लगाया कि वर्तमान जनपदीय तदर्थ समिति केवल निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने को मनोनीत की गई थी, इसलिए उसे किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है। सितारगंज के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने भी तदर्थ समिति पर निजी स्वार्थ सिद्ध करने और अपने चहेतों को बचाने के लिए धरना कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया। पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पदोन्नति सहित अन्य शिक्षक समस्याओं पर वार्ता का अधिकार अब केवल विकासखंडों की निर्वाचित इकाइयों को ही होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्ता...