हरिद्वार, अगस्त 19 -- श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति के सदस्यों ने मंगलवार को ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डीएम के साथ बैठक कर गुरुद्वारे के लिए जल्द से जल्द भूमि आवंटन और भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। समिति के संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि पिछले नौ साल से प्रेमनगर पुल के पास शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा है। गुरुद्वारे का मूल स्थान हरकी पैड़ी के पास है। इसके लिए सिख समाज संघर्ष कर रहा है। गुरुद्वारे की भूमि नहीं मिलने से समाज में रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...