धनबाद, दिसम्बर 10 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह कोलियरी के पांच नंबर रेलवे साइडिंग में कार्यरत 36 असंगठित मजदूरों का बकाया पांच माह के वेतन को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को चौथे दिन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेताओं का कहना है कि जब तक बकाया भुगतान नहीं होगा, तब तक सुदामडीह रेलवे साइडिंग से रैक लोडिंग बंद रहेगी। वहीं कोयला लोडिंग के लिए खड़ी रैक में सोमवार की रात पुलिस और प्रबंधन के आग्रह पर कोयला लोड कर दिया गया है। मौके पर निताई महतो, रामबालक सिंह, संतोष रवानी, झरी लाल रवानी, संजय सुपकार, सीता देवी, अंजय पासवान, रघुनंदन नोनिया, मोती लाल हेंब्रम, रंजीत यादव, नटवर भट्टाचार्य, बिनोद नोनिया, श्यामपदो वाउरी, विजय पासवान, राजेश कुमार, राज कुमार चौहान, मोहित मल्लिक...