बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- खानपुर थाना क्षेत्र के गांव परवाना के मुख्य गेट पर शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम से प्रस्तावित द्वार बनवाने की मांग पर धरने पर बैठे परिजनों ने मंगलवार को एसडीएम स्याना के हस्तक्षेप के बाद उसे स्थगित कर दिया है। अब दोनों पक्ष स्याना विधायक के आवास पर बैठकर अधिकारियों संग द्वार का हल निकालेंगे।हालांकि परिजनों ने धरनास्थल से शहीद की फोटो नहीं हटाई है। इस लिहाज से दो कॉन्स्टेबलों को तैनात किया गया है। तीन दिन पहले स्याना के भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने एक पक्ष के कहने पर गौरव द्वार प्रस्तावित जगह पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल पदम् विभूषण से सम्मानित कल्याण सिंह का द्वार बनाने के लिए लेबर भेज दी थी। इसके विरोध में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिजनों ने हंगामा करते हुए काम को रुकवाकर शहीद की फोटो लगाकर...