रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- पंतनगर, संवाददाता। कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने मंगलवार सुबह 11 बजे अपना 24 घंटे का सांकेतिक धरना समाप्त किया, लेकिन इसके साथ ही पंतनगर विवि प्रशासन पर कई आरोप लगाया। धरना खत्म करते हुए बेहड़ ने कुलपति, निदेशक प्रशासन और वित्त नियंत्रक पर 'हिटलरशाही' रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि यदि तीन महीने में कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो फरवरी में वे पूरे विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ पंतनगर विवि की ओर शांतिपूर्ण लेकिन विशाल कूच करेंगे। बेहड़ ने कहा कि उन्होंने कई बार कुलपति के साथ बैठक की मांग की, मगर निदेशक प्रशासन न फोन उठाते हैं और न ही समय देते हैं। मैं विधायक होकर अनुरोध करूं और फोन तक न उठाया जाए. यह सीधी-सीधी लापरवाही है। इसलिए कह रहा हूं कि पंतनगर का निदेशक ...