बक्सर, फरवरी 3 -- आंदोलन सरकार से छात्राओं के लिए अलग छात्रावास बनाने की मांग 50 की जगह 500 सीट का छात्रावास बनाने की मांग की गईं फोटो संख्या 30 कैप्शन - सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे अंबेडकर छात्रावास के छात्रों से उनकी समस्याएं सुनते डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा। बक्सर। एक फरवरी से चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में सोमवार को डुमरांव के भाकपा माले विधायक डॉ अजीत कुशवाहा धरना में शामिल होकर छात्रों की जायज मांगो का समर्थन किया। कहा कि छात्राओं को रहने के लिए छात्रावास की सुविधा हो, यह अच्छी बात है। लेकिन, इसके लिए बसे बसाए घर को उजाड़ना अनुचित है। विधायक ने सरकार से छात्राओं के लिए अलग छात्रावास बनाने की मांग की। वहीं, जो लड़के जहां रह रहे हैं वहां रहने देने की बात कही। वहीं, छात्रों को 200 की जगह 500 और छात्राओं के लिए 50 की ज...