मुजफ्फरपुर, जनवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवददाता। जंक्शन स्थित क्रू लॉबी के बाहर रनिंग स्टाफ का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना में रविवार को रनिंग स्टाफ के साथ उनकी पत्नी और और बच्चे भी शामिल हुए। वे नियम विरुद्ध हुए ट्रांसफर को रद्द करने की मांग कर रहे थे। बच्चों के हाथों में मांगों का बैनर-पोस्टर भी था। इससे पहले रनिंग स्टाफ के परिजनों ने प्लेटफॉर्म पर जुलूस निकाला। उन्होंने सोनपुर मंडल से ट्रांसफर की कार्रवाई रद्द करने की मांग की। कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे लोग भी धरना में अनिश्चितकाल के लिए शामिल रहेंगे। आगे मुख्यालय और ट्रेन का चक्का जाम करेंगे। धरना को एआईएलआरएसए के महामंत्री एके राउत, ईसीआरईयू के केंद्रीय नेता शिवशंकर मंडल, मंडल कमेटी के अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष झुन्नू कुमार, एआईएलआरएसए के मंडल सचिव पिनाकी नंदन, आनंद कुमार, मश...