देवघर, मई 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। जनहित पार्टी द्वारा 26 मई सोमवार को देश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से जल्द से बाहर निकालने को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में एक दिवसीय धरना एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित की गई है। जहां देश भर से पार्टी के कार्यकर्ता जमा होंगे। इस धरना कार्यक्रम में देवघर इकाई से भी कई कार्यकर्ता भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान जनहित पार्टी देवघर शाखा के संयोजक राजेश तिवारी व ग्वालियर से आए विशाल बिंदल के नेतृत्व में कार्यकर्ता जसीडीह से ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। मौके पर जनहित पार्टी के जिला संयोजक राजेश तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार आज झारखंड में भी बांग्लादेशी घुसपैठिओं ने यहां के जल, जंगल, जमीन पर कब्जा जमा लिया है। जिससे आज यहां के मूल आदिवासियों क...