सासाराम, मई 20 -- डेहरी, एक संवाददाता। अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से आंदोलन शुरू की है। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट के बैनर के तले डेहरी स्थित पीएचसी के समक्ष प्रदर्शन किया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पांच दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सरकार की वादाखिलाफी से नाराज आशा कार्यकर्ता डेहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची व स्वास्थ्य सुविधाओं को ठप कर दी। पीएचसी के मुख्य दरवाजे को बंद कर धरने पर बैठ गई। इस दौरान नवजात बच्चे को टीकाकरण कराने पहुंची एक महिला से तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद महिला बच्चों को बिना टीका लगवाए ही बैरंग लौट गई। आशा गीता देवी ने बतायी कि वर्ष 2023 में 32 दिवसीय हड़ताल के दौरान मासिक मानदेय एक हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का निर्णय लिया गया था। जिसे करीब दो साल बीतने के...