बरेली, मार्च 10 -- लखनऊ में होने वाले पार्टी के धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष को पुलिस ने थाने में नजरबंद कर दिया। सोमवार को भीम आर्मी का लखनऊ में धरना प्रदर्शन होना है। जिसमें शामिल होने पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लखनऊ रवाना हो रहे हैं। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि पार्टी जिला उपाध्यक्ष सय्यद आजम अली कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर थाने में ही नजरबंद कर दिया। वह सोमवार सुबह तक नजरबंद रहेंगे। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में धारा 144 लागू है। भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष को थाने में नजरबंद किया गया है। सोमवार तक उन्हें नजरबंद रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...