कन्नौज, दिसम्बर 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कार्यरत सचिवों का आंदोलन उग्र रूप लेता नजर आ रहा है। लंबे समय से वेतन विसंगति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे सचिवों की मांगें अब तक प्रशासन ने नहीं सुनी। इससे क्षुब्ध सचिवों ने गुरूवार को ब्लॉक मुख्यालय पर आपात बैठक कर आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया। बैठक में मौजूद सचिवों ने एक स्वर में कहा कि प्रशासन और सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। कई बार ज्ञापन देने, धरना देने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। अब धैर्य का बांध टूट चुका है। इसलिए 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह से शाम तक सचिव सामूहिक रूप से धरने पर बैठेंगे। सचिवों ने चेतावनी दी है...