अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादाता। क्रांतिकारी किसान यूनियन के बैनर तले जिरौली डोर के 129 किसानों ने शुक्रवार को लालडिग्गी स्थित बिजली घर पर स्मार्ट मीटर जमा कराए। ट्रैक्टरों में सवार होकर पहुंचे किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। यूनियन ने 13 अगस्त को कारपोरेट विरोध दिवस मनाने और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला फूंकने का ऐलान किया है। दोपहर साढ़े 12 बजे काफी संख्या में किसान ट्रैक्टर और निजी वाहनों से स्मार्ट मीटर साथ बिजली घर पहुंचे। फिर अधिशासी अभियंता द्वितीय अंशुल यादव के दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत ने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली के निजीकरण की साजिश का ही हिस्सा है। जिसका संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देश भर में विरोध जारी है।...