चंदौली, दिसम्बर 4 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू नगर तहसील के रेवसा के आंदोलनकारियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस करने, बेघरों के पुनर्वास सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पीडीडीयू नगर पर धरना दिया। साथ ही सरकार और जिला प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि रेवसा गांव में अपनी मांगों को लेकर बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 15 जून से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना एसडीएम के आस्वासन पर 15 नवंबर को समाप्त हो गया। लेकिन उपजिलाधिकारी के सहमति से मकान गिराए जाने के आश्वासन के विपरीत एनएचएआई की ओर से लगातार चार दिन में सभी मकान को गिरा दिया गया। जो ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी है। वही उमानाथ चौहान ने कहा कि आधे अधूरे मुआवजे की बजाय संपूर्ण मुआवजा का भुगतान कराया जाय। ...