सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- सुलतानपुर, संवाददाता। अगस्त क्रांति दिवस पर आठ साल पूर्व धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में बुधवार को अमेठी के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत 11 कांग्रेसियों ने सरेंडर किया। एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर नौ अगस्त 2017 को तहसील मुख्यालय की ओर जुलूस निकालते हुए जामो तिराहे पर वाहन खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध कर किया गया था। पूर्व थानाध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय की तहरीर पर दर्ज केस में गौरीगंज पुलिस ने जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला , नईम, पंकज सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, नदीम अशरफ, चुन्नू उर्फ शेषनाथ सिंह, संपूर्णानंद मिश्...