मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारणी एवं संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर प्रत्येक जिले पर दिनांक 1 मई को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुरादाबाद पर होने वाले धरने को सफल बनाने के लिए तैयारी की समीक्षा की गई। ब्लॉक मंत्री नीरज शर्मा ने जिला अधिकारी को प्रेषित किए जाने वाले 14 सूत्रीय ज्ञापन को पढ़कर सुनाया और सभी उपस्थित सदस्यों से साथी शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क कर धरने में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। बैठक में शील माथुर,रीता चौधरी, यतीश चंद्रा,सुलेमान अंसारी, सतेंद्र यादव, मुब्बससिर हुसैन, मौ तस्लीम ,मलकीत सिंह,चंद्रशेखर, नितिन कुमार आदि सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित ...