कन्नौज, मई 2 -- कन्नौज, संवाददाता। पुरानी पेंशन, पे ग्रेड, पदोन्नति सहित तमाम मांगों को लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा। अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीएसए कार्यालय में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगो को उठाते हुए इन्हे तत्काल पूरा करने की मांग उठाई है। साथ ही मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित एक 15 सूत्रीय मांगपत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में शिक्षकों की तमाम समस्याओं को भी उठाते हुए निस्तारण की मांग उठाई गई है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंच गए। शिक्षकों ने अपनी मांगों को परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन में शिक्षकों ने अपनी मांगों को उठाते हुए इन्हे पूरा करने क...