बलिया, अगस्त 6 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रोडवेज परिसर में खड़े अनाधिकृत वाहन, ठेला आदि हटवाते समय मंगलवार को निजी बस संचालकों और रोडवेज कर्मियों के बीच बकझक और गाली गलौज तथा मारपीट की नौबत आ गई। इससे गुस्साए रोडवेज कर्मी धरने पर बैठ गए। इसके कारण निगम के बसों का संचालन ठप हो गया और बसों में बैठे यात्री परेशान हो गए। सूचना पर पहुंचे सदलबल पहुंचे थानाध्यक्ष उभांव आरपी सिंह ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देकर तथा कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बसों संचालन ठप रहा। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि रोडवेज परिसर में अनाधिकृत वाहन खड़ा होकर सवारियां भरते हैं, वहीं ठेले वाले परिसर में कब्जा जमाए रहते हैं। इससे रोडवेज की आय प्रभावित होती है। साथ ही यात्रियों को परेश...